मई 31, 2024 7:05 अपराह्न

printer

पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में कुछ स्थानों पर हुई हल्की वर्षा होने से लोगों को गर्मी से मिली राहत

पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को कल रात कुछ स्थानों पर हुई बूंदाबादी से लेकर हल्की वर्षा से राहत मिली है। गोरखपुर सहित प्रदेश के कई पूर्वी जिलों में कल शाम से लेकर आज सुबह तक तेज हवा चलने और कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की खबर है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। कोशाम्बी में भी मौसम के बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है।