मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 5, 2025 7:39 अपराह्न

printer

पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान – ग्रैप का तीसरा चरण तत्काल प्रभाव से निरस्त

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप-समिति ने आज पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान – ग्रैप के तीसरे चरण को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। हालांकि अभी भी दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में ग्रैप का पहला और दूसरा चरण लागू रहेगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक के स्तर में वृद्धि न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए आने वाले दिनों में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा एक्‍यूआई की निगरानी और समीक्षा की जाएगी।

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के समग्र वायु गुणवत्ता मापदंडों की समीक्षा करते हुए उप-समिति ने पाया कि बारिश के कारण दिल्ली में वायु गुणवत्‍ता में लगातार सुधार हो रहा है। आज शाम 5 बजे एक्‍यूआई 335 दर्ज किया गया। पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में इसका स्तर और कम हो सकता है।

    निर्माण और तोड़फोड़ वाले परियोजना स्थल तथा औद्योगिक इकाइयां, जिन्हें उल्लंघन के कारण बंद करने के आदेश दिए गए थे, वे आयोग के आदेश के बिना फिर से परिचालन शुरू नहीं कर सकती हैं। यह उप-समिति दिल्ली में समय-समय पर वायु गुणवत्ता पर नजर रखेगी तथा स्थिति की समीक्षा करेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला