आज पूरे प्रदेश में 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने एनसीसी और एनएसएस की परेड की सलामी ली। उनके साथ लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब और जिलाधिकारी विशाल जी अय्यर भी मौजूद रहे। श्री रिणवा ने प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की निर्वाचन बढ़ते कदम थीम पर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स, कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्राओं को मतदाता शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए सशक्त और जागरूक मतदाता का होना बेहद जरूरी है।
प्रदेश भर में मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन कियागया। वाराणसी में ‘वोट जैसा कुछ नहीं वोट, ज़रूर डालेंगे हम‘ थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अम्बेडकरनगर, मथुरा, जौनपुर, उन्नाव, संतकबीरनगर में कलेक्ट्रेट सभागार में लोगों मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई गई। शामली, कौशांबी में इस मौके पर बाइक और जागरूकता रैली निकाली गईं।