मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2024 6:14 अपराह्न

printer

पूरे प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बनी हुयी है

पूरे प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बनी हुयी है। मौसम विभाग ने आज गोपालगंज, सीवान, कैमूर, बक्सर और रोहतास में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

 

वहीं, पटना समेत शेष स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के वैज्ञानिक ने बताया कि इस अवधि में राज्य के उत्तर और दक्षिण-पूर्व भागों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है।

 

इधर, पिछले चौबीस घंटों केे दौरान कटिहार, सीतामढ़ी और नवादा जिले में एक दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी। कटिहार के कुर्सेला में सबसे अधिक चौरासी दशमलव छह मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी।