मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 8, 2024 2:55 अपराह्न

printer

पूरे प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है

पूरे प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्वी चम्पारण और पश्चिम चम्पारण में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के वैज्ञानिक ने बताया है कि अगले चौबीस घंटों के दौरान अररिया, कटिहार, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मधुबनी समस्तीपुर, वैशाली, पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले के अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

 

इधर, पिछले चौबीस घंटों के दौरान बांका के शम्भूगंज में सबसे अधिक एक सौ इक्यानवे दशमलव छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, किशनगंज में एक सौ अड़तालीस, पश्चिम चंपारण के सिकटा में एक सौ पैंतालीस दशमलव छह, मुंगेर के तारापुर में एक सौ पैंतालीस दशमलव दो और पटना के अथमलगोला में एक सौ तेरह मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।