मार्च 26, 2024 7:02 अपराह्न

printer

पूरे देश में हो रहे लोकसभा और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार चुनाव आयोग सी-विजिल ऐप के जरिए चुनाव प्रक्रिया पर नजर

पूरे देश में हो रहे लोकसभा और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार चुनाव आयोग सी-विजिल ऐप के जरिए चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर रख रहा है। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने बताया कि यह ऐप नागरिकों को आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन को रिपोर्ट करने का अधिकार देता है और रिपोर्टिंग के सौ मिनट के अंदर कार्रवाई का आश्‍वासन भी देता है। भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, यह ऐप सतर्क नागरिकों को सीधे जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी और फ्लाइंग स्‍क्‍वाड टीम से जोडता है। इसका उपयोग करके, कोई भी नागरिक राजनीतिक कदाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट चुनाव आयोग को कर सकता है और इसके लिये उन्‍हें रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय जाने की आवश्‍यकता नहीं है।