पूरे देश में बैसाखी का त्योहार आज उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वर्ष 1699 में आज ही के दिन श्री आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना हुई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को बैसाखी की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कामना की है कि फसल कटाई का यह त्यौहार हर किसी के जीवन में खुशहाली लाए। श्री मोदी ने कहा कि बैसाखी का यह त्योहार अपनी ख़ूबसूरत परंपराओं के साथ जीने और एकजुटता की भावना को प्रगाढ़ करने का अवसर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के गुरुद्वारा नाका हिण्डोला में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर श्री योगी ने कहा कि हम सभी के लिए बैसाखी का यह पावन पर्व खालसा पंथ की स्थापना दिवस के रूप में प्रेरणा और प्रकाश का स्रोत है। उन्होंने कहा कि जब देश और धर्म की सुरक्षा खतरे में पड़ी तो गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज ने जाति, वर्ग के भेदभाव से परे एक ऐसी सामाजिक व्यवस्था की आवश्यकता का अनुभव किया, जो संपूर्ण समाज को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान कर सके। यही खालसा पंथ की स्थापना का आधार बना। खालसा पंथ का स्थापना दिवस संपूर्ण समाज के लिए अनुकरणीय बना।