मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2024 8:01 अपराह्न

printer

पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैः अन्नपूर्णा देवी

केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के घरेलू सहायक के घर से ईडी को बड़ी राशि मिलने के मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी बड़ी रकम बरामद होना यह साबित करता है कि पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह रकम लोकसभा चुनाव में खपाने की तैयारी थी। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस के एक नेता के घर से 300 करोड़ की राशि बरामद की गई थी।