मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 22, 2024 6:37 अपराह्न

printer

पूरबा हवा के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुयी

पूरबा हवा के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुयी है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक एस. के. पटेल ने बताया कि उत्तर-पूर्व भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। इस दौरान वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। इधर, बारिश के दौरान वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में रोहतास में तीन और कैमूर तथा बक्सर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।