मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 21, 2024 12:54 अपराह्न

printer

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज प्रदेश भर में हो रहे हैं विभिन्न आयोजन

आज प्रदेश भर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है और इस दौरान विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। गौरतलब है कि शहीद जवानों और बहादुर पुलिस कर्मियों की शहादत को याद करने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

 

भोपाल में आज सुबह लाल परेड मैदान में विशेष परेड का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगु भाई पटेल होंगे. धार में पुलिस दिवस के अवसर पर पुलिस के प्रति सम्मान और आमजनों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर कल जिला मुख्यालय पर अल्ट्रा रन का आयोजन किया गया।