पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर इक्कीस अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद हुए सिपाहियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री, पुलिसकर्मियों के भत्तों में बढ़ोत्तरी सहित उनके कल्याण से जुड़ी योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं। स्मृति दिवस के अवसर पर लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली शोक परेड की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। 1 सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक देश में 214 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, जिनमें दो सिपाही उत्तर प्रदेश के भी हैं।
Site Admin | अक्टूबर 19, 2024 12:41 अपराह्न
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद हुए सिपाहियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे
