राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। वे कल रांची में बढ़ रहे अपराधी घटनाओं और पिछले तीन वर्षों के दौरान हुए आपराधिक घटनाओं तथा पुलिस कार्रवाई की समीक्षा कर रहे थे।
पुलिस महानिदेशक ने संगठित आपराधिक गिरोहों, नए अपराधियों तथा ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि रात 11 बजे के बाद ड्रंक एंड ड्राइव की भी जांच की जाए।