अप्रैल 30, 2025 11:21 पूर्वाह्न

printer

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने हरिद्वार स्थित ऋषिकुल मैदान में बनाए गए चार धाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया

 

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने हरिद्वार स्थित ऋषिकुल मैदान में बनाए गए चार धाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओ से व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।
पत्रकारों से बातचीत में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए पुलिस विभाग अपनी जिम्मेदारियों को लेकर पूरी तरह सजग है और यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि यात्रा की सुरक्षा के लिए लगभग 6 हजार पुलिस कर्मियों और 17 कंपनी पीएसी सहित 10 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। यातायात व्यवस्था के लिए रूट प्लान लागू किये गये हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यात्रा के पंजीकरण और अन्य किसी भी साइबर ठगी से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर और क्यू.आर कोड जारी किया गया है। जिसके माध्यम से यात्री ओरिजनल साइट और यात्रा के संबंध में कोई भी अन्य अधिकृत जानकारी ले सकते है। इसके अलावा साइबर क्राइम से बचने के लिए साइबर सेल ओर एसटीएफ सक्रिय है। जिन्होंने अभी तक 30 से अधिक वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला