मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 25, 2024 3:19 अपराह्न

printer

पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने राज्य में आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के दिए निर्देश

पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने राज्य में आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित कर विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सभी जिलों को केंद्रित दृष्टिकोण के साथ काम करने का निर्देश दिया है। पटना में समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए सभी पुलिस कर्मियों को पाँच बिन्दुओं पर काम करने की सलाह दी। डीजीपी ने कहा कि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम, घटना के बाद उनका जल्द पता लगाना, अपराध की प्रवृति ट्रेंड देखते हुए पूर्वानुमान, अपराधियों को सजा दिलाना और इसे लेकर लोगों की धारणा बदलने पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधीक्षकों को जमीनी स्तर पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने का निर्देश दिया।