पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने आज बदरीनाथ धाम में यात्रा और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु हमारे अतिथि के समान हैं। श्री कुमार ने कहा कि कोई भी यात्री बिना पंजीकरण और पंजीकरण की तिथि से पहले यात्रा पर न आएं। इस बीच, उन्होंने चारधाम यात्रा में सीजन ड्यूटी में तैनात पुलिस बल के ठहरने के लिए आवासीय बैरक, बिजली, पानी और शौचालयों की व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया। पुलिस महानिदेशक ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान की निर्माण इकाई से समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के भी निर्देश दिए हैं।
Site Admin | मई 21, 2024 7:42 अपराह्न
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने आज बदरीनाथ धाम में यात्रा और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया
