पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता की पहल पर आज रांची समेत राज्य के सभी जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। रांची के पुलिस लाइन में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आईजी मनोज कौशिक और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने लोगों की शिकायतें सुनी।
इस दौरान अधिकांश मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया और कुछ मामलों के जल्द निष्पादन का भरोसा दिलाया गया। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में ज्यादातर मामले जमीन से जुड़े थे।