पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा कि झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आयी है, इससे झारखंड पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी सफलता मिल रही है। श्री गुप्ता चतरा में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सली अब केवल एक दो जिलों में ही रह गए हैं इनका भी जल्द सफाया होगा।
अनुराग गुप्ता कहा कि अन्य जिलों में नक्सलियों के नाम पर चल रहे सांगठनिक अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि चतरा में अफीम और नशे की खेती के खिलाफ भी पुलिस का स्पेशल ड्राइव चलते रहेगा।
इधर, हजारीबाग में भी पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अवैध मामलों में किसी भी पदाधिकारी या पुलिसकर्मी के शामिल रहने की पुष्टि होती है तो उनपर कार्रवाई की जायेगी।