पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा है कि राज्य के जंगलों में छिपे नक्सलियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा साइबर अपराधियों को भी राज्य से समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। श्री गुप्ता आज रांची स्थित पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों को आम जनता से जुड़ कर कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं।
Site Admin | अगस्त 15, 2024 9:38 अपराह्न
पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा है कि राज्य के जंगलों में छिपे नक्सलियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
