मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 10, 2024 7:35 अपराह्न

printer

पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने जेलों के कारा-अधीक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की

राजधानी रांची स्थित पुलिस मुख्यालय में राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने आज सभी जिलों के एसपी, एसएसपी और अन्य वरीय अधिकारियों समेत विभिन्न जेलों के कारा-अधीक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों से राज्य में अपराध और विधि व्यवस्था की स्थिति के संबंध में जानकारी ली, और अपराध पर नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बैठक में क्राइम कंट्रोल के साथ पॉक्सो और एनपीडीएस एक्ट से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई है। जिलों में वाहनों और भवनों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली गई है। डीजीपी ने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराध के आंकड़ों में कमी आई है।

पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा कि राज्य में अब सिर्फ पांच ज़िले नक्सल प्रभावित रह गए हैं। इनमें सबसे अधिक नक्सल प्रभावित ज़िला चाइबासा है, जहां पुलिस अभियान तेज गति से चल रहा है।