प्रदेश के आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने, असामाजिक तत्वों में कानून का भय उत्पन्न करने और शांति एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से कल प्रदेश के सभी जिलों और थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। डीजीपी सुधीर सक्सेना ने विगत दिवस वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को फ्लैग मार्च किए जाने के निर्देश दिए थे। फ्लैग मार्च में प्रदेश पुलिस बल के अधिकारी से लेकर आरक्षक, विशेष सशस्त्र बल और रेपिड एक्शन फोर्स का अमला, वज्र वाहन भी शामिल हुए।
Site Admin | सितम्बर 14, 2024 11:05 पूर्वाह्न
पुलिस बलों ने राज्य के सभी जिलों और थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया
