मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 23, 2024 11:06 पूर्वाह्न

printer

पुलिस प्रणाली में विशेष महिला प्रकोष्‍ठ की निगरानी समिति की पांचवी बैठक श्रीनगर में सम्‍पन्‍न, राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष रेखा शर्मा ने की बैठक की अध्‍यक्षता

     पुलिस प्रणाली में विशेष महिला प्रकोष्‍ठ की निगरानी समिति की पांचवी बैठक कल श्रीनगर में सम्‍पन्‍न हुई। राष्‍ट्रीय महिला आयोग द्वारा समर्थित विशेष महिला प्रकोष्‍ठ को टाटा समाज विज्ञान संस्‍थान द्वारा कार्यान्वित किया गया है।

 

    राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष रेखा शर्मा ने बैठक की अध्‍यक्षता की। जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख के सभी जिलों में महिलाओं के लिए गठित 22 पायलट विशेष प्रकोष्‍ठ की परियोजना ‘हिंसा मुक्‍त घर-महिला का अधिकार’ के तहत यह बैठक बुलाई गई थी।

 

    बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष ने जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख के विशेष प्रकोष्‍ठों के कार्य की सराहना की। उन्‍होंने इनसे अधिक-से-अधिक हिंसा पीडित महिलाओं तक पहुंचने की अपील की। समिति के सदस्‍यों ने पुलिस और अन्‍य विभागों को इस बारे में और भी सक्रिय किए जाने का सुझाव दिया।