जनवरी 16, 2026 11:44 पूर्वाह्न

printer

पुलिस ने पुंछ के आतंकियों के सहयोगी अब्दुल अजीज की संपत्ति जब्त की

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान में रह रहे पुंछ जिले के आतंकवादियों के एक सहयोगी अब्दुल अजीज की संपत्ति जब्त कर ली है। चैंबर कनारी निवासी अजीज की ये जमीन न्‍यायालय के आदेश के बाद जब्‍त की गई है। अब्‍दुल अजीज फिलहाल पाकिस्तान में रह कर आतंकवादी गतिविधियों में लिप्‍त है। जब्त संपत्ति में मंडी तहसील में स्थित 10 कनाल और 14 मरला जमीन है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि अजीज पहले पाकिस्तान और फिर पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर फरार हो गया था। अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसकी संपत्ति जब्‍त की गई।