मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2025 7:22 अपराह्न

printer

पुलिस ने कुट्टू आटे को लेकर चेतावनी जारी की

देहरादून पुलिस ने हाल ही में कुट्टू आटे के सेवन से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। नवरात्रि के दौरान कई लोग इस आटे का सेवन करने के बाद बीमार पड़ गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने उपभोक्ताओं से आटे का सेवन न करने की अपील की है।

 

पुलिस द्वारा की गई जांच में पाया गया कि कुट्टू आटा कई दुकानों और गोदामों से खरीदा गया था। पुलिस ने आटे को जब्त कर लिया है। पुलिस ने परामर्श जारी किया है कि जिन लोगों ने विकास नगर, पटेल नगर या कोतवाली क्षेत्र से कुट्टू का आटा खरीदा है, वे इसका तब तक सेवन न करें, जब तक प्रमाणिकता की जांच नहीं हो जाती।

 

पुलिस ने कहा कि यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला