छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल, फरसगांव और अनंतपुर सहित सभी थाना परिसरों में पुलिस जवानों ने “एक पेड़ शहीदों के मां के नाम“ अभियान के अंतर्गत पौधा लगाया। अनंतपुर थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने बताया विश्व आदिवासी दिवस पर जल, जंगल, जमीन बचाने का संकल्प लेकर फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। विश्रामपुरी थाना परिसर में भी थाना स्टाफ और बस्तर फाइटर के जवानों ने “एक पेड़ शहीदों के मां के नाम“ से पौधारोपण किया।
वहीं, बीजापुर जिले में न्यू पुलिस लाइन में शहीदों को याद करते हुए ‘एक पेड़ शहीदों की मां के नाम’ के अंतर्गत पौधा लगाया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीआरपीएफ के जवान और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
Site Admin | अगस्त 9, 2024 8:45 अपराह्न
पुलिस जवानों ने “एक पेड़ शहीदों के मां के नाम“ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया
