मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 18, 2024 5:08 अपराह्न

printer

पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 48 अरब 46 करोड़ रुपये की मंजूरी: नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सहायता देने की योजना के तहत 48 अरब 46 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। आज राज्यसभा में यह जानकारी देते हुए उन्‍होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुलिस बलों को आधुनिक तकनीक, हथियार और संचार उपकरणों से लैस करना है। इसमें पुलिस थानों का निर्माण और पुलिस कर्मियों के लिए आवास की सुविधा की भी व्‍यवस्‍था है।