मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 9, 2025 1:18 अपराह्न

printer

पुर्तगाल ने यूरोपीयन फुटबॉल संघ नेशनंस लीग मुकाबले में दूसरी बार जीत हासिल की

पुर्तगाल ने यूरोपीयन फुटबॉल संघ (यूईएफए) नेशनंस लीग मुकाबले में दूसरी बार जीत हासिल की है। उसने म्यूनिख फुटबॉल एरिना में एक रोमांचक फाइनल में स्पेन पर पेनल्टी शूट-आउट में 5-3 से नाटकीय ढंग से जीत हासिल की। 90 मिनट के खेल तक दोनों टीमें 2-2 से बराबर थीं। लेकिन अतिरिक्‍त समय में पुर्तगाल ने पेनल्‍टी शूट आउट में गोल कर मैच जीत लिया। इस मैच में क्रिस्‍टयानो रोनाल्‍डो ने टूर्नामेंट का आठवां गोल किया और वे नेशनंस लीग फाइनल में गोल करने वाले सबसे बडी उम्र के खिलाडी बनें।