पुर्तगाल ने फिलस्तीन को मान्यता देने का फ़ैसला किया है। पुर्तगाल का यह निर्णय संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से ठीक पहले आया है जिसमें इजरायल-फिलस्तीन मुद्दा प्रमुख रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस और ब्रिटेन पहले ही फलस्तीन को मान्यता देने की घोषणा कर चुके हैं। ब्रिटेन ने कहा है कि अगर इस्रायल ग़ाज़ा संघर्ष समाप्त करने के लिए समुचित प्रयास नहीं करता, तो वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में ही फलस्तीन को मान्यता दे देगा।