पुरुष हॉकी इंडिया लीग में यूपी रुद्रास ने कल रात राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली एसजी पाइपर्स को 3-1 से हराया।
एक अन्य मैच में हैदराबाद तूफ़ान्स ने कल पेनल्टी शूटआउट सडन डेथ में सूरमा हॉकी क्लब को हराया।
आज राउरकेला में वेदांत कलिंगा लांसर्स का सामना हैदराबाद तूफ़ान्स से होगा। यह मैच शाम छह बजे शुरू होगा। कलिंगा लांसर्स 5 मैचों में 7 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। हैदराबाद तूफ़ान्स 7 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।