पुरुष हॉकी इंडिया लीग में इस समय श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स का सामना दिल्ली एसजी पाइपर्स से हो रहा है। ताजा समाचार मिलने तक दिल्ली एसजी पाइपर्स एक-शून्य से आगे है।
ओडिसा के राउरकेला में एक अन्य मुकाबले में आज जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब और वेदांत कलिंगा लांसर्स आमने-सामने होंगे। यह मैच रात आठ बजकर 15 मिनट से खेला जाएगा।