पुरुष हॉकी इंडिया लीग में, कल शाम ओडिशा के राउरकेला में, तमिलनाडु ड्रैगन्स ने एक रोमांचक मुकाबले में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स को हरा दिया। इस जीत के साथ ही तमिलनाडु अंक-तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।
प्रतियोगिता में आज शाम छह बजे हैदराबाद तूफान्स का सामना सूरमा हॉकी क्लब से और रात सवा आठ बजे दिल्ली एसजी पाइपर्स का मुक़ाबला यूपी रूद्राज से होगा। दोनों मैच राउरकेला में खेले जाएंगे।