मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 7:55 पूर्वाह्न

printer

पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने जापान को 3-2 से हराया

 
ओमान की राजधानी मस्कट में पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में कल मौजूदा चैंपियन भारत ने जापान को तीन-दो से हरा दिया। यह प्रतियोगिता में भारत की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले, भारत ने थाईलैंड को 11-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की थी। भारत की ओर से थोकचोम किंगसन सिंह, रोहित और अरायजीत सिंह हुंडल ने गोल किए। 
 
कल भारतीय टीम चीनी ताइपे के साथ और रविवार को कोरिया से ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले खेलेगी।