पुरुष क्रिकेट में भारत कल से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेज़बानी करेगा। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ को घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप करने के बाद, टेम्बा बावुमा की प्रोटियाज़ टीम के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान भी गति पकड़ रहा है और भारत रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है।
2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत के बाद भारत ने इंग्लैंड में 2-2 से ड्रॉ खेला, और उसके बाद वेस्टइंडीज़ को घरेलू मैदान पर 2-0 से हराया। दूसरी ओर मौजूदा विश्व चैंपियन दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने पाकिस्तान में 1-1 से ड्रॉ खेला था। इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने कहा कि यह सीरीज़ अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुँचने की दिशा में भारत के लिए एक बहुत बड़ा कदम है।