पुरुष और महिला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप आज चेन्नई में शुरू होगा। इस 10 दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन तमिलनाडु हॉकी यूनिट कर रहा है जिसमें 40 से अधिक आयु वर्ग के पुरुष और 35 से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट में पुरुषों की बारह और महिलाओं की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले ग्रुप मैच होंगे, उसके बाद नॉकआउट चरण और फिर फाइनल मुकाबला होगा।
महिलाओं के शुरुआती मैचों में, चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश का मुकाबला महाराष्ट्र से और कर्नाटक का मुकाबला केरल से होगा। पुरुषों के शुरुआती मैच में, पंजाब का सामना उसी स्टेडियम में पुद्दुचेरी से होगा। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। ऐसा टूर्नामेंट पहली बार हो रहा है जो देश के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों को विशेष मौका दे रहा है।