अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल एक ऐसे कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत पुरुषों को महिला वर्ग के खेलों से दूर रखा जाएगा और ट्रांसजेंडर महिलाओं तथा लड़कियों को भी महिला वर्ग के खेलों में भाग लेने से रोका जाएगा। इस आदेश पर कल अमरीका में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर किए गए। इस आदेश में खेल एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे उन स्कूलों के लिए संघीय निधि वापस ले लें, जिन्होंने इसका पालन करने से इनकार कर दिया है।
इस आदेश में विदेश विभाग को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति पर इस बात का दबाव डालने का भी निर्देश दिया गया है कि वह महिला-पुरुष के आधार पर ही पात्रता निर्धारित करें।