मार्च 30, 2024 5:51 अपराह्न

printer

पुद्दुचेरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्‍याशी सुश्री एम. प्रवीणा ने अपनी उम्‍मीदवारी वापस ले ली है

 

पुद्दुचेरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्‍याशी सुश्री एम. प्रवीणा ने अपनी उम्‍मीदवारी वापस ले ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ए.कोलोतुगन ने ये जानकारी दी है। अब पुद्दुचेरी सीट से कुल 26 उम्‍मीदवार मैदान में रह गये हैं।