मई 17, 2025 2:20 अपराह्न

printer

पुद्दुचेरी विश्‍वविद्यालय ने तिरंगा विजय यात्रा का आयोजन किया

भारतीय सेना के प्रति सम्‍मान और एकजुटता दिखाने के लिए पुद्दुचेरी विश्‍वविद्यालय ने आज परिसर में तिरंगा विजय यात्रा का आयोजन किया। उपराज्‍यपाल के कैलाशनाथन ने यात्रा को झंडी दिखाई।

    कुलपति डॉ. प्रकाश बाबू, पुद्दुचेरी के गृहमंत्री ए. नमशिवायम, विधायक कल्‍याणसुन्‍दरम, कुलसचिव, संकाय सदस्‍यों और विद्यार्थियों ने यात्रा में भाग लिया।