अगस्त 27, 2025 12:16 अपराह्न

printer

पुद्दुचेरी में श्रद्धा के साथ मनाई जा रही विनायक चतुर्थी, मनकुला विनयगर मंदिर में विशेष अभिषेकम

पुद्दुचेरी में विनायक चतुर्थी श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। प्रसिद्ध मनकुला विनयगर मंदिर में सुबह चार बजे के विशेष अभिषेकम के साथ श्रद्धालुओं ने दर्शन की शुरूआत की। विनयगर की मूर्ति को स्‍वर्ण आभूषणों से सजाया गया है। पुद्दुचेरी और पडोसी जिलों के हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए लम्‍बी कतार में खडे हैं। पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सु‍व्‍यवस्थित आवाजाही के लिए व्‍यापक सुरक्षा प्रबंध किये हैं। इस केन्‍द्र शासित प्रदेश के सभी विनयगर मंदिरों में इसी प्रकार के आयोजन और विशेष पूजा की व्‍यवस्‍था की गई है। इस पावन अवसर पर उपराज्‍यपाल के.कैलाशनाथन और मुख्‍यमंत्री एन रंगासामी ने पुद्दुचेरी के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।