79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के विभिन्न हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस परेड रिहर्सल का आयोजन किया जा रहा है। पुद्दुचेरी में आज महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बीच रोड पर अंतिम परेड रिहर्सल का आयोजन किया गया। स्कूल और कॉलेज के छात्रों, पुलिसकर्मियों और एनसीसी कैडेटों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं। समारोह की सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत जिला प्रशासन ने बीच रोड और आसपास के इलाकों में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Site Admin | अगस्त 13, 2025 1:44 अपराह्न
पुद्दुचेरी में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अंतिम परेड रिहर्सल का आयोजन
