पुद्दुचेरी में पिछले दो दिन से पूर्वोत्तर मानसून की तेज़ बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है और सड़कों पर पानी भरने से यातायात बाधित हुआ है।
मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने स्थिति का आकलन करने के लिए बारिश प्रभावित कई इलाकों का दौरा किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और सामुदायिक पंचायतों के अधिकारियों करे उचित जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज दिन में बारिश कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। आज स्कूल और कॉलेज बंद रहे।