पुद्दुचेरी में जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा औऱ अनुसंधान संस्थान ने मोबाइल इमरजेंसी मेडिकल यूनिट भीष्म क्यूब की शुरूआत कर, आपदा से निपटने के लिए एक बडा कदम उठाया है। भीष्म क्यूब– सहयोग, हित और मैत्री के लिए भारत स्वास्थ्य पहल है। यह केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आरोग्य मैत्री परियोजना का हिस्सा है।
इस मोबाइल यूनिट को प्राकृतिक और मानव निर्मित दोनों आपदाओं के दौरान त्वरित, उन्नत चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 20 किलोग्राम से कम वजन वाले प्रत्येक कॉम्पैक्ट क्यूब में डिफाइब्रिलेटर, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड डिवाइस, इन्फ्यूजन पंप, सर्जिकल स्टेशन और उन्नत ट्राइएज सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण जीवन रक्षक उपकरण शामिल हैं। भीष्म क्यूब्स को ड्रोन, नावों या वाहनों के माध्यम से भी आसानी से ले जाया जा सकता है। ये क्यूब्स न्यूनतम बुनियादी ढांचे के साथ दूरस्थ या आपदा प्रभावित क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।