मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 4, 2025 6:27 पूर्वाह्न

printer

पुद्दुचेरी में एस.आई.आर. के तहत गणना आज से शुरू, 4 दिसंबर तक चलेगी प्रक्रिया

पुद्दुचेरी में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत घर-घर जाकर गणना प्रक्रिया आज से शुरू होगी। पुद्दुचेरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. जवाहर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विशिष्ट गणना प्रपत्रों की छपाई पूरी हो चुकी है। बूथ स्तरीय अधिकारियों, निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों और सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बूथ स्तरीय अधिकारियों को दो चरणों का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें से एक प्रशिक्षण राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय एजेंटों के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

 

गणना प्रक्रिया 4 दिसंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान, बूथ स्तरीय अधिकारी घर-घर जाकर मौजूदा मतदाताओं को पहले से भरे हुए गणना प्रपत्र वितरित करेंगे, भरे हुए प्रपत्र एकत्र करेंगे और अनुपस्थित, स्थानांतरित, डुप्लिकेट या मृत मतदाताओं की पहचान करने के लिए विवरणों का सत्यापन करेंगे। वे नए पात्र मतदाताओं का विवरण भी एकत्र करेंगे। राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय एजेंट भी मतदाताओं से प्रतिदिन 50 तक भरे हुए गणना फॉर्म एकत्र कर सकते हैं और उन्हें बूथ स्‍तर के अधिकारियों को सौंप सकते हैं।

 

मतदाता सूची का मसौदा 9 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा और दावे व आपत्तियाँ 8 जनवरी तक दर्ज की जा सकेंगी। सुनवाई और सत्यापन 31 जनवरी तक किए जाएँगे और अंतिम मतदाता सूची अगले वर्ष 7 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी।