सितम्बर 20, 2025 11:59 पूर्वाह्न

printer

पुद्दुचेरी में आज मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस

पुद्दुचेरी में आज अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस मनाया गया। गांधी प्रतिमा के निकट रॉक बीच पर भारतीय तटरक्षक बल द्वारा आयोजित इस सफाई अभियान का उद्घाटन उप-राज्यपाल के. कैलाशनाथन ने किया।

   

विधायक वैद्यनाथन और कल्याणसुंदरम, मुख्य सचिव शरत चौहान, तटरक्षक कमांडर डीआईजी तसीला और वरिष्ठ अधिकारियों ने इसमें भाग लिया। पांच सौ से अधिक एनएसएस और एनसीसी के छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस सफाई गतिविधि में भाग लिया। इस अवसर पर, तटरक्षक बल ने समुद्र में हेलीकॉप्टरों और नावों के साथ साहसिक प्रदर्शन किए।