पुद्दुचेरी में आज प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति की 107वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस स्मरण उत्सव का आयोजन पुद्दुचेरी सरकार और फ्रांस के वाणिज्य दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। नवम्बर 1918 में आज ही के दिन प्रथम विश्व युद्ध के सहयोगियों और जर्मनी के बीच शत्रुता समाप्त करने के लिए एक युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ, महावाणिज्यदूत एटियेन रोलां-पीग और पुद्दुचेरी के जिला अधिकारी कुलोथुंगन ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बीच रोड स्थित फ्रांसीसी युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले, भारत और फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए। इसके बाद दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए और कुछ क्षण का मौन रखा गया।