पुद्दुचेरी जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने चेन्नई में कल बादल फटने की घटना को लेकर विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग ने पुद्दुचेरी में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। अधिकारियों ने ज़ोर देकर कहा है कि बादल फटने की घटनाओं का पहले से अनुमान नहीं लगाया जा सकता। लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की ज़रूरत है।
ज़िला कलेक्टर ने स्थानीय निकाय, लोक निर्माण विभाग, बिजली, पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन और बचाव सेवाओं सहित सभी आपातकालीन सहायता विभागों को अपने नियंत्रण कक्ष सक्रिय करने और तैयारी करने का निर्देश दिया है।
लोक निर्माण विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों में मोटर पंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग नागरिकों को पुरानी इमारतों, पेड़ों, खंभों के नीचे या नदी के किनारे खड़े होने जैसे जोखिमों से सावधान करते हुए जागरूकता अभियान चलाएगा। अस्पतालों को तैयार रखा जाएगा, अग्निशमन सेवा को बचाव कार्य के लिए तैयार रखा जाएगा। पुलिस को आपात स्थिति के दौरान यातायात नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के लिए तैयार रखा जाएगा।