अक्टूबर 7, 2025 1:16 अपराह्न

printer

पुद्दुचेरी: कोल्ड्रिफ सिरप की खरीद, वितरण और बिक्री पर लगा प्रतिबंध

पुद्दुचेरी औषधि नियंत्रण विभाग ने कोल्ड्रिफ सिरप के एक विशिष्ट बैच में विषाक्त रासायनिक पदार्थ पाए जाने के बाद इसकी खरीद, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रभावित बैच को तुरंत बाजार से वापस ले लिया जाए। तमिलनाडु के औषधि नियंत्रण प्राधिकरण के आदेश के अनुसार विभाग ने पहले चेतावनी दी थी कि कोल्ड्रिफ सिरप के एक विशेष बैच में डायथिलीन ग्लाइकॉल की मिलावट थी- एक ऐसा विषैला यौगिक जो गंभीर विषाक्तता, गुर्दे को नुकसान पहुंचा सकता है, यहां तक कि मृत्यु का कारण बन सकता है।

 

 

आदेश में बताया गया है समान रासायनिक संरचना वाली दवाओं को केवल पंजीकृत चिकित्सक के पर्चे पर ही बेचा जाना चाहिए और बिक्री का रिकॉर्ड रखा जाना चाहिए। इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं का दवा बिक्री लाइसेंस निलंबित या रद्द किया जा सकता है।