मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 3, 2025 5:28 अपराह्न

printer

पुद्दुचेरी के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने परामर्श जारी कर लोगों से स्‍क्रब टाइफस के प्रति सावधानी बरतने को कहा

पुद्दुचेरी के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने परामर्श जारी कर लोगों से स्‍क्रब टाइफस के प्रति सावधानी बरतने को कहा है। यह बीमारी पडौसी राज्‍यों में प्रचलित है और आम तौर पर सर्दियों में देखी जाती है। यह बीमारी संक्रामक नहीं होती और केवल संक्रमित पिस्‍सु कीडों से फैलती है। बुखार, ठंड लगना और कीड़े के काटे गये स्‍थान पर गहरा घाव इस बीमारी के लक्षण हैं।

समय रहते उपचार न किये जाने पर इस बीमारी से निमोनिया हो सकता है, अंग काम करना बंद कर सकते हैं और मृत्‍यु भी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के जारी परामर्श में निदेशक डॉक्‍टर रविचन्‍द्रन ने विशेष रूप से बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों से लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लेने की अपील की।

विभाग ने संक्रमण को रोकने के लिए बिस्‍तर और घर के आसपास नियमित सफाई रखने की सलाह दी है।