पुद्दुचेरी के यानम में, कल देर रात तेल और प्राकृतिक गैस निगम-ओएनजीसी की एक पाइपलाइन में विस्फोट से आग लग गई। दरियालाटिप्पा के ग्रामीणों के सूचना देने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँचे। ओएनजीसी अधिकारियों ने रात 3:30 बजे केजी बेसिन रिग से गैस आपूर्ति रोक दी। यानम के पुलिस अधीक्षक चिंता कोडनडारम ने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में है।
Site Admin | अगस्त 22, 2025 10:18 पूर्वाह्न
पुद्दुचेरी के यानम में तेल और प्राकृतिक गैस निगम की एक पाइपलाइन में विस्फोट से आग लग गई
