पुद्दुचेरी के यनम क्षेत्रीय प्रशासन ने आज दोपहर 12 बजे से शराब की दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश काकीनाडा के निकट चक्रवात मोन्था के संभावित आगमन को देखते हुए दिया गया है।
यनम क्षेत्रीय प्रशासक अंकित कुमार ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में जेसीबी और पेड़ काटने वाली मशीनें तैनात की गई हैं। यनम के सभी उप-केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। यनम स्थित जिपमेर मेडिकल कालेज ने भी ज़रूरत पड़ने पर सहायता के लिए चिकित्सा दल तैयार रखे हैं।
लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका लगातार मरम्मत और सफाई कार्यों में लगे हुए हैं। वहीं बिजली विभाग बिजली आपूर्ति बाधित होने से बचाने के लिए पेड़ों की छंटाई कर रहा है। तैयारी के उपायों के तहत पेयजल आपूर्ति की अवधि भी बढ़ा दी गई है।