पुद्दुचेरी, कराइकल और यनम क्षेत्र में मछली पकड़ने पर 61 दिन का वार्षिक प्रतिबंध 15 अप्रैल से शुरू होगा और माहे में यह पहली जून से लागू होगा। इस प्रतिबंध का उद्देश्य समुद्री पारिस्थिकी तंत्र को बेहतर बनाना और मछलियों के प्रजनन के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। इस दौरान मछली पकड़ने वाली नौकाओं, ट्रॉलर और मोटर नौकाओं पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
केवल देसी नावों को ही आवागमन की अनुमति होगी। मत्स्य पालन विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुद्दुचेरी, कराइकल और यनम में प्रतिबंध 15 अप्रैल से शुरू होकर 14 जून तक चलेगा और माहे में यह पहली जून से 31 जुलाई तक लागू रहेगा।