मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 7, 2025 12:45 अपराह्न

printer

पुदुचेरी: वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर कला और संस्‍कृति विभाग द्वारा सामूहिक गायन का आयोजन

राष्‍ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर पुदुचेरी सरकार के कला और संस्‍कृति विभाग ने कंबन कलैयारंगम में सामूहिक गायन का आयोजन किया। इस समारोह में उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में राष्ट्रव्यापी सामूहिक वंदे मातरम गायन का कार्यक्रम में सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का समापन विभिन्न देशभक्ति गीतों के गायन के साथ हुआ। पुदुचेरी, कराइक्काल, यनम और माहे के स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों और अन्य संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।